◆ सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक मतदाता बनें : जिलाधिकारी
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : जिला समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा रानी , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह उप समाहर्त्ता शशांक कुमार,
प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विदा किया। वहीं मौके पर संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया है।जिसमें 242 झाझा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सह उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, 240 सिकन्दरा सुरक्षित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सह एडीएम कुमार संजय प्रसाद, 241जमुई विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सह अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी,
243 चकाई विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सह डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकडा, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू ने संयुक्त रूप से जिले के सभी पदाधिकारियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ : "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।" मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।वहीं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल रखने के लिये निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जाता है।
निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को 25 जनवरी 2011 से ही मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।आज 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के विभिन्न कार्यालयों में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह उप समाहर्त्ता शशांक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment