सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड अंतर्गत थेघुआ पंचायत में शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार 24 जनवरी को स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि जमुई विधायक सुश्री श्रेयशी सिंह थी। इस समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम लखन प्रसाद यादव ने किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जमुई विधायक सुश्री श्रेयशी सिंह को वूकें भेंट की और उन्हें ससम्मान पूर्वक ग्रामीणों ने समारोह में स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, सुबोध सिंह, वृजनन्दन सिंह, अधिवक्ता सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, बब्लू जी ने भी संबोधित किया। वहीं ग्रामीणों ने गाँव समाज के विकास के लिए चौरा हाल्ट स्टेशन से चौरा चौक तक रेलवे के किनारे सड़क का निर्माण।
उलाय नदी पर पुलिया निर्माण।गाँव में पुस्तकालय की स्थापना और चौरा चौक पर स्ट्रीट लाइट लगवाने जैसे प्रमुख मांगें रखी। वहीं सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री श्रेयशी सिंह ने कही कि आप लोगों का आशीर्वाद मिला है। मैं विधायक नहीं बेटी बनकर आप लोगों की सेवा करूँगी। जो भी गाँव व समाज के विकास के लिए सुझाव आया है।
उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ करूँगी और इस संबंध में जिलाधिकारी व संबंधित पदाधिकारियों से बात चीत कर मूर्त रूप देने में जुटे रहेंगें। वहीं विधायक सुश्री श्रेयशी सिंह के भाषण के दौरान उपस्थित जन सैलाब ने दादा (स्व० दिग्विजय सिंह) अमर रहे और श्रेयशी सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाये।
No comments:
Post a Comment