सिटी संवाददाता संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : मंगलवार को खैरा के नरियाना गांव में युवा कार्यक्रम एवमं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा पूरे भारत वर्ष में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे युवा सप्ताह के आखरी दिन को आदर्श महिला क्लब के सहयोग से जागरूकता दिवस के रूप में मनाया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज उपस्थित युवा क्लब की नारी शक्ति के बीच सरकार के रोजगार मुखी कार्यक्रमों, महिला शसक्तीकरण में सरकार के ओर से किये जा रहे प्रयासों, समाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेजप्रथा, घरेलू हिंसा तथा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे खैरा के राष्ट्रीय युवा कोर मनोज गुप्ता ने महिलाओं को राष्ट्र के तरक्की में महिलाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी साथ ही हरेक क्षेत्र में उन्हें प्राप्त अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला सलाहकार समिति के सदस्य सह जमुई के राष्ट्रीय युवा कोर रोहित सिंह ने भी उपस्थित युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि महिला शसक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा जितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं यदि उनका वास्तविक रूप से धरातल पर अनुपालन हो तो स्वतः महिलाएँ तेजी से हर क्षेत्र में आगे बढ़ने लगेगीं और यही कारण है कि सरकार की योजनाओं को नेहरू युवा केंद्र आपतक पहुंचा कर जागरूकता पैदा करने के लिए ये कार्यक्रम कर रहा है।
वहीं कार्यक्रम में शामिल यंग स्टार विक्रम क्लब के सचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों और भ्रांतियों को तोड़कर आप लोग जब आगे बढ़ेंगे तो स्वतः आपके लिए सफलता का द्वारा खुलेगा और महिलाओं जब तक अपनी क्षमताओं को नहीं पहचानेंगी तब तक किसी भी समाज या राष्ट्र का भला नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश गुप्ता, आदर्श महिला क्लब अध्यक्ष सोनी कुमारी, सचिव निभा कुमारी सहित दर्जनों युवतियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment