विधायक का किया नागरिक अभिनंदन - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

विधायक का किया नागरिक अभिनंदन


सिटी संवाददाता सिकन्दरा अमित कुमार सविता की रिपोर्ट 

जमुई : सिकन्दरा नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी के सम्मान में मंगलवार को प्रखण्ड से सटे बरडीह गांव में समाजसेवी सह कुशवाहा कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में कुशवाहा कल्याण समिति की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया।


अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी लोंगो से मिले प्यार व मोहब्बत का नतीजा है कि आज वे जनता के बीच है।कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ इस मुकाम पर पहुंचाया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। सदैव आप लोगों के साथ हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं की जानकारी लेकर उसका निष्पादन करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ जनवितरण प्रणाली सहित अन्य योजनाओं में अनियमितता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विधायक ने कुंडघाट जलाशय योजना को शीघ्र पूरा करने के साथ,घोरघट जलाशय योजना,शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पहल करने की जरूरत पर विशेष जोर दिया।इस दौरान कई ग्रामीणों ने क्षेत्र में व्याप्त सरकारी कुव्यवस्था को लेकर विधायक को अवगत कराया।कार्यक्रम में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल मेहता,राजेन्द्र महतो समेत कई अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages