सिटी संवाददाता जमुई राकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई : शनिवार को आत्मा द्वारा प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री बिंदेश्वरी मंडल के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुल 29 सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों में हैं जिसमें महिला व पुरुष लगाकर कुल 8 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वहीं बैठक में प्रगतिशील किसान मां भवानी चैरिटेबल प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक श्री नंदलाल सिंह ने सबसे पहले सभी सदस्य को समय पर सूचना नहीं मिलने को लेकर कई बातों को सदस्यों के बीच रखा। साथ ही किसान सलाहकार समिति गठन एवं अध्यक्ष चयन पर भी सदस्यों के बीच अपनी बातों को रखा।
वहीं मौके पर किसान सम्मान पुरस्कार आयोजन में आत्मा द्वारा किए जा रहे मनमानी पर भी सवाल उठाए जाने पर सभी सदस्यों ने हंगामा करते हुए कुछ सदस्यों ने मीटिंग का बहिष्कार किया। उक्त बैठक में बिना कोई निर्णय लिए बैठक समाप्त की गई। बैठक में आत्मा के ओर से श्री सूरज कुमार, प्रखंड कृषि कृषि पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार प्रगतिशील किसान बीरेंद्र सिंह, श्याम नंदन सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment