सीएसपी संचालक लूट काण्ड के अंतर्जिला गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार, लूटे गए 3,40,600 रूपये एवं अन्य समान भी बरामद - City Channel

Breaking

Friday, January 22, 2021

सीएसपी संचालक लूट काण्ड के अंतर्जिला गिरोह के पांच अभियुक्त गिरफ्तार, लूटे गए 3,40,600 रूपये एवं अन्य समान भी बरामद

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता संजय कुमार मंडल व राकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई : जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक तरूण कुमार लछुआड़ एवं सबलबिगहा  अपने बाईक ( ग्लैमर ) से अपने स्टाफ सौरव कुमार के साथ 4,76.000 / - रूपये लेकर घर जा रहे थे कि रास्ते में समय करीब 05:00 बजे शाम सबलविगहा मुसहरी के पास एक बाईक नं0- JH1OAD - 5046 से तीन अज्ञात अपराधकर्मी ने इन्हें और इनके स्टाफ को मार - पीट कर जख्मी कर दिया और रूपये से भरा बैग, जिसमें वादी का आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासबुक , चांदी का सिक्का इत्यादि सामान लेकर भाग गये।

 इस संबंध में सिकंदरा थाना कांड सं0- 28/21  21 जनवरी  धारा -394 . भा.द.वि. धारा  दर्ज कर कांड का उद्भेदन एवं त्वरित अनुसंधान हेतु एसडीपीओ  डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा 24 घंटे के अंदर कांड में संलप्ति 05 अज्ञात अपराधकर्मी लाईनर सहित को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से वादी से लूटा हुआ 3,40,600 / - ( तीन लाख चालीस हजार छ: सौ ) रूपये , बैग , आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासबुक , चांदी का सिक्का बरामद किया गया तथा कांड में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  नितीश कुमार उर्फ संतोष कुमार , पे.- वैधनाथ महतो , सा०- भुल्लो , था०- सिकंदरा , 02. विरेन्द्र कुमार , पे०- केशो यादव , सा०+ था०- सिकंदरा ,  03. नवीन कुमार उर्फ पूजा कुमार , पे० - त्रिभुवन प्रसाद , सा०- बलवापर , था०- वारसलीगंज , जिला- नवादा । 04. लक्ष्मण कु० पासवान , पे०- राजो पासवान , सा०- चकचर , था०- कोरमा , जिला शेखपुरा । 05. शंकर कुमार , पे०- दिलीप साव , सा०- शेखपुरा मोहल्ला बंगाली पथ , जिला- शेखपुरा । 

बरामद सामान,  01. लूटी गई 3,40,600 / - ( तीन लाख चालीस हजार छ : सौ ) रूपये।  तीन मोटर साईकिल ( दो पल्सर , एक बजाज एक्स० सी० डी० )  घटना के समय प्रयुक्त 05 मोबाईल,  लूटी गई रूपये से खरीदा गया नया एनड्राईड मोबाईल। घटना में प्रयुक्त डंडा जिसपर खून लगा हुआ।  

अभियुक्त का जैकेट जिसपर खून लगा हुआ। वादी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड , दो एटीएम कार्ड।वादी की पत्नी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, लूटा हुआ चांदी का 06 सिक्का। छापामारी दल में एसडीपीओ डॉ० राकेश कुमार, सिकन्दरा थानाध्यक्ष सदाशिव साहा एवं एसपी सेल जमुई की टीम शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Pages