डाॅ• अमित रंजन, प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी, खैरा, जमुई
● कोविड-19 टीकाकरण की पहल पर समुदाय के विभिन्न वर्ग समूह की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का एक सप्ताह का समय बीत चुका है। इस पर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समुदाय के मिश्रित वर्गों जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, और व्यवसायियों की प्रतिक्रियाएं दूसरे डोज के लगने की अवधि के निकट आते ही सामने आने लगी हैं। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड -19 टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं | जिसमें जमुई जिले के दसों प्रखंड में आडियो-विजुअल से सुसज्जित 40 से अधिक वाहनों से प्रातः 8:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक गली और नुक्कड़ स्तर पर जागरूक करने का परिणाम है कि लोग भ्रांतियों के घेरे से उबरते दिख रहे हैं ।इसमें स्थानीय और राष्ट्रीय मिडिया का भी योगदान अहम रहा है।
सुनील वर्णवाल , दवा व्यवसायी जमुई
इसी पर बातें करते हुए बरहट प्रखंड की पचास वर्षीय बड़की टूडु , जो यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी हैं, कहती हैं कि कोविड-19 का टीकाकरण हमसभी के जीवन रक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग करा रहा है| वह बताती हैं कि बारी आते ही मैं भी जरूर टीका लगावाऊँगी। वहीं इसी प्रखंड के भट्ठा गाँव के किसान व ट्रैक्टर चालक सहदेव हेम्ब्रम (45 वर्ष) कहते हैं कि वैसे तो हमारे गाँव में साफ-सफाई का हमेशा से ही ख्याल रखा जाता है | लाकडाउन के शुरुआती दौर से ही मास्क के अनिवार्य रूप से लगाने, 2 गज की दूरी और सरकार के सभी दिशा-निर्देशों को अपनाये जाने का ही देन है कि हमारे गांव में एक भी कोरोना का संक्रमित नहीं मिला| फिर भी कोविड-19 के टीका के बारे में सुने हैं और हम लोगों को जब भी लगेगा हम तैयार हैं ।
◆ दिग्भ्रमित करने वालों की एक भी नहीं चलने वाली :
इधर जमुई सदर प्रखंड के निवासी संतोष कुमार, जो स्नातक की पढ़ाई पूरी करके प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं,का मानना है कि यह हर एक तरफ से सुरक्षित और परखा हुआ है। हमारी बारी आने पर हम इसे लेने के लिए तैयार हैं।
इसमें दिग्भ्रमित करने वालों की एक भी नहीं चलने वाली है।बता दें कि कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग रहा है और 15 फरवरी को इसका दूसरा डोज भी लगाया जाना है। आगे जिले के दवा व्यवसाई सुनील वर्णवाल, जो पिछले 2 दशकों से इस पेशे से जुड़े हैं, जोड़ते हैं कि अक्सर ग्राहकों के का कुछ वर्ग से चर्चा सुनने को मिलता है कि के कोविड-19 टीका वह सबसे बाद में लगाएंगे| तब मैं उन्हें टोकता हूं और कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाते हैं। और तभी मैं इस पर उन्हें उनके संदेहों को दूर करने के लिए कहता हूं कि की चिंता मत कीजिए मैं पहले टीका लगवा लूंगा।
इसमें दिग्भ्रमित करने वालों की एक भी नहीं चलने वाली है।बता दें कि कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग रहा है और 15 फरवरी को इसका दूसरा डोज भी लगाया जाना है। आगे जिले के दवा व्यवसाई सुनील वर्णवाल, जो पिछले 2 दशकों से इस पेशे से जुड़े हैं, जोड़ते हैं कि अक्सर ग्राहकों के का कुछ वर्ग से चर्चा सुनने को मिलता है कि के कोविड-19 टीका वह सबसे बाद में लगाएंगे| तब मैं उन्हें टोकता हूं और कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाते हैं। और तभी मैं इस पर उन्हें उनके संदेहों को दूर करने के लिए कहता हूं कि की चिंता मत कीजिए मैं पहले टीका लगवा लूंगा।
जिले के खैरा प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित रंजन ने कहा कि बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण निर्धारित लाभार्थियों को आगे बढ़कर करवाना चाहिए। जो चिरकारी अवरोधी फुफ्प्फुस रोग (सी.ओ.पी.डी.) जो लंबे समय से दूषित वायु प्रवाह के कारण से होता है इसके संभावित रोगियोंओं के लिए तो ब्रिज को तोड़ने का काम कोविड-19 टीका करेगा। इसलिए यह निर्धारित लाभार्थियों को आगे बढ़कर लगवाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment