करीब पांच महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे चिराग पासवान - City Channel

Breaking

Sunday, August 16, 2020

करीब पांच महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे चिराग पासवान


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ राकेश कुमार की रिपोर्ट

रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान जमुई स्थित अतिथि परिसदन पहुंचे। जहां शुरुआती दौर में ही परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और मुलाकात के दौरान पप्पू यादव की पार्टी (जाप) के कई कार्यकर्ताओं ने भी चिराग पासवान से भेंट किया।
वहीं मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चिराग ने कहा कि उन्हें जदयू से न ही दूरी और न ही नजदीकी बनाने का शौक है, बल्कि वे बिहार के मामलों पर बिहारी होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बार-बार सवाल उठाने की बात कर रहे हैं।
वहीं अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर पहुंचे चिराग पासवान ने बिहार में कोरोना जांच को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा  कि कोरोना की जांच दो माध्यमों से की जा रही है जिसमें रैपिड एंटीजन किट से आए हुए परिणाम बिल्कुल सही नहीं ठहराया जा सकता बल्कि आईसीएमआर के अनुसार कोरोना की जांच आरटीपीसीआर से बेहतर माना गया है इस कारण बिहार में इसी से कोरोना की जांच होनी चाहिए लेकिन बिहार में आरटीपीसीआर से कम जांच हो पा रहा है।
इसके साथ ही श्री चिराग ने कहा कि वर्तमान की स्थिति में बिहार में 90 फीसदी कोरोना की जांच एंटीजन किट से हो रही है। बल्कि उन्होंने जोर देते हुए कहा कि  जांच आरटीपीसीआर से ही हो, इसके लिए सरकार को संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके मामले में लापरवाही बरती जा रही है बल्कि कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें दवाइयां नहीं पहुंचाई जा रही है।
वहीं चिराग ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि बिहार में फिलहाल चुनाव नहीं बल्कि कोरोना और बाढ़ से निबटना जरूरी है। जब सरकार के पास चुनाव कराने के संसाधन हैं तो उसका उपयोग बाढ़ और कोरोना जैसे लड़ाई में करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह पसंद नहीं कि राज्य के लोग बाढ़ और कोरोना से परेशान हों और चुनाव कराया जाए।

इसके साथ ही सरकार पर लगातार हमला करने के सवाल पर लोजपा अध्यक्ष चिराग ने कहा कि वह हमला नहीं कर रहे हैं, बल्कि जब वे जमुई के सांसद हैं तो जमुई के विकास की तो बात करेंगे ही और जब बिहार के मामले में वह पूरे प्रदेश की बात करेंगे, तो बिहारी होने के नाते बिहार को लेकर विकास की बात करना उनका फर्ज के साथ उनकी जिम्मेदारी दोनों है।  मैं जब सही बात करता हूं तो लोगों को यह लगता है कि वह हमला कर रहे हैं।
बताते चलें कि कोरोनाकाल में लगभग 5 महीने बीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर पहुंचने पर लोजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की तथा जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें कई दिशा - निर्देश देते हुए  उन्होंने कहा कि COVID.19 के मामले में किसी प्रकार की कोताही हम बरदास्त नही करेंगे, इसलिए समय-समय पर इसका मॉनीटरिंग और उचित व्यवस्था करते रहने की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment

Pages