ब्यूरो रिपोर्ट मुंगेर
सिपाही स्नेहा मंडल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग के तहत आज नवागढ़ी मुंगेर में स्वर्गीय स्नेहा मंडल के पिता विवेकानंद मंडल के घर पर प्रोफेसर विनायक कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्नेहा मंडल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए स्नेहा न्याय मोर्चा का विधिवत गठन किया गया संगठन के संरक्षक विनय कुमार, कुमार सुमन, फैसल अहमद रूमी, रविंद्र मंडल, संजीव कुमार सिंह, उमेश मंडल, अध्यक्ष पंकज प्रीतम, प्रधान महासचिव सुबोध ताती, महासचिव पप्पू कुमार, दिलीप मंडल, मनीष कुमार एवं नवल किशोर सिंह बने।
वहीं उपाध्यक्ष निलेश कुमार बिंकु, नवीन पाल, विकास मोरया, बमबम यादव तथा कोषाध्यक्ष विजय यादव बने सभी लोगों ने शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि स्नेहा मंडल हत्याकांड की जांच सीबीआई से अभिलंब कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। आज की बैठक की अध्यक्षता संरक्षक विनय कुमार सुमन की । मौके पर उन्होंने कहा कि सिपाही स्नेहा ने आत्महत्या नहीं कि उसकी हत्या हुईहै। सरकार और प्रशासन इस को दबाने में लगी है लेकिन हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। जब तक स्नेहा मंडल की हत्या की जांच सीबीआई से नहीं होती हम लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सहृ स्नेहा न्याय मोर्चा के संरक्षक फैसल अहमद रूमी ने कहा कि नीतीश कुमार महाराष्ट्र में हुई घटना पर विशेष समाज के लोगों को वोट हासिल करने के लिए सीबीआई की जांच आवेदन कर दें।वही जब उनके समाज के ही बेटी एवं बिहार की Nसिपाही की हत्या होती है तो उसकी जांच सीबीआई से क्यों नहीं कराते। नवनिर्मित अध्यक्ष पंकज प्रीतम ने कहा कि जब तक स्नेहा हत्याकांड की जांच सीबीआई से नहीं होती हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे हम लोग जल्द ही अपना आंदोलन उग्र करेंगे और सरकार फिर भी नहीं मानेगी तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका जवाब देंग।
महासचिव सुबोध ताप्ती ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से अविलंब कराने की मांग के साथ ही कहा कि सरकार हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर ना करें लॉक डाउन के बाद हम लोग इस पर व्यापक नीति बनाकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
JUSTICE FOR CONSTABLE SNEHA
ReplyDelete