जमुई संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहु
बताते चलें कि यह तस्वीर भले ही आप बन्धुओं को अटपटा लग रहा होगा, परन्तु हौसले के बहुत ही बुलंद व्यक्ति हैं। इनका नाम डॉ० केदार कुमार मंडल है। इनका जन्म जमुई जिला अंतर्गत झाझा प़खंड के धपरी गाँव में 1977 में हुआ था। वर्तमान में ये दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प़ोफेसर हैं।
मजे की बात यह है कि जमुई संवाददाता प्रो० रामजीवन साहु ने जब उनसे पूछा कि इस लॉक डाउन में जमुई का चक्कर क्यों लगा रहे हैं? तो इस बात पर उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं खासकर यहां के नवयुवकों का हौसला बढ़ाने आया हूँ, जिन्होंने शारीरिक कमजोरी को मस्तिष्क कमजोरी मान बैठे हैं। बल्कि इस लक्ष्य को और धारदार बनाने के लिए इस बार झाझा विधान सभा से चुनाव लड़ने जा रहा हूँ। मैं अभी किसी भी दल में नहीं हूँ।
जो दल टिकट देगा उसी दल से चुनाव लड़ूंगा। अगर किसी दल से टिकट नहीं मिलेगा, तो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।



No comments:
Post a Comment