अलीगंज संवाददाता : शशि शेखर सिंह मुन्ना
प्रखंड के दीननगर गांव में किसान क्लब द्वारा फाईनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। किसान क्लब दीननगर एवं अलफतह क्लब पलसाखुर्द के बीच खेला गया।जिसमें पलसाखुर्द की टीम ने दीननगर को एक गोल से हराकर फाइनल मैच जीतकर कर विजेता बना।खेल समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी एवं सुधीर प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनवर इकबाल के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व शील्ड प्रदान किया।
गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को 25-25 सौ रूपया नगद देकर खिलाडियों को संबोधित करते हुए खेल से केवल मन ही नही बल्कि तन का भी विकास होता है। उन्होंने ।खिलाडियों को संबोधित करते हुए खेल में आपसी सौहार्द को बढ़ाती है। इसमें ईर्ष्या नहीं रखनी चाहिए। मुखिया प्रतिनिधि अनवर इकबाल ने विजेता टीम को पच्चीस सौ एवं उपविजेता को दो हजार नगद दिया।इस मौके पर मुखिया ओवैदुलाह खान, मो जारार खान, हसनैन खा,फैजान सिद्दीकी, गाजिब अहमद, सलाउदीन, इसमामुल हक,मो मकसूद , तौहीद खान के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व खेल प्रेमी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment