ब्यूरो रिपोर्ट जमुई
215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री मुकेश कुमार करोना पर विजय पाकर मलयपुर जमुई कैंप पहुंचें।
215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री मुकेश कुमार के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण पिछले 23 दिनों से एम्स पटना अस्पताल में इलाजरत थे। बताते चलें कि पिछले तीन-चार दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होने के बाद एम्स पटना के चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य सामान्य होने के फलस्वरूप अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।
कोरोना बीमारी पर विजय हासिल करने के उपरांत कमांडेंट 215 बटालियन ने 215 बटालियन मुख्यालय मलयपुर जमुई पहुंचे, जहां सर्वप्रथम उनकी पत्नी श्रीमती कंचन कुमारी अपनी पुत्री के साथ उनको दीर्घायु हेतु आरती उतारी एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। साथ में द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललन कुमार, कमांडेंट श्री संदीप उप, उप कमांडेंट श्री बी० के० मीणा,, निरीक्षक अरविंद कुमार, निरीक्षक मोहम्मद गयासुद्दीन, निरीक्षक अभिषेक कुमार, सहायक उपनिरीक्षक एन० के० निराला, अशोक कुमार एवं 215 बटालियन के सभी कार्मिकों ने उन्हें बुके एवं फूल का माला पहना कर तथा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। कमांडेंट 215 बटालियन ने कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त करने के लिए 215 बटालियन सीआरपीएफ के सभी अधिकारी व कर्मी एवं जमुई जिला वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन सभी के द्वारा किए गए हमारे स्वास्थ्य होने की कामना के बदौलत ही आज मैं कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर आप लोगों के सामने उपस्थित हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स पटना अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कार्मिकों को विशेष रुप से धन्यवाद देता हूं कि उन लोगों के द्वारा इलाज के दौरान मुझे अच्छी तरह से देखभाल से ही मैं आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर कैंप में उपस्थित हूं। हमारे सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद।



No comments:
Post a Comment