दशहरा पर मिठाई निर्माण के दौरान हादसा, गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, 50 हजार की संपत्ति खाक
जमुई : गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर रेलवे स्टेशन बाजार के निकट बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दशहरा पर्व को देखते हुए मिठाई निर्माण कार्य में जुटे एक दुकानदार के गोदाम में अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गई। इस हादसे में करीब 50 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।
पीड़ित दुकानदार राजू गुप्ता ने बताया कि वह दशहरा मेला के अवसर पर रोजी-रोजगार के लिए घर के समीप ही मिठाई तैयार कर रहे थे। इस दौरान गैस चूल्हा और सिलेंडर से अचानक रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर गईं। जब तक स्थिति को संभाला जाता, तब तक गोदाम में रखे चूल्हा, कड़ाही, बर्तन और लकड़ी सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
घटना के समय आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और बड़ी अनहोनी होने से टाल दी। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, वरना आसपास के अन्य घर और दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।
इस हादसे से दुकानदार राजू गुप्ता और उनका परिवार गहरे सदमे में है। दशहरा पर्व पर जब वह मिठाई बिक्री से घर का खर्च चलाने और बच्चों के लिए उम्मीदें लगाए बैठे थे, तभी यह हादसा हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना से न केवल उनकी मेहनत पर पानी फिर गया बल्कि परिवार की आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर प्रशासन की ओर से अग्निशमन की सुविधा उपलब्ध होती, तो नुकसान और भी कम किया जा सकता था। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की है।
गौरतलब है कि पर्व-त्योहार के मौके पर गांवों और कस्बों में मिठाई निर्माण कार्य तेजी से होता है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता बेहद जरूरी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन को आग से बचाव के प्रति सतर्कता बढ़ानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment