दो वाहनों की टक्कर में तीन यात्री घायल, सोनो में इलाज जारी
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो, जमुई : सोनो बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-333 पर मंगलवार को बेलाटांड़ गांव के समीप टेंपू और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपू पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपू (नंबर BR 46 P) बेलाटांड़ की ओर से आ रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार पिकअप (नंबर JH 10 GJ 2717) ने उसमें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपू बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार यात्री चोटिल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बटिया थाना के एएसआई रामप्रकाश राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सोनो उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान बसमतिया देवी (ग्राम महुगांय), लक्ष्मण यादव (ग्राम बेहरबतारी) और वासुदेव यादव (ग्राम बेहरबतारी, थाना चरकापत्थर) के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर लगातार बढ़ रहे तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से मार्ग पर यातायात नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment