सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो, जमुई : जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की जान ले ली। सोमवार की सुबह यह खबर पूरे इलाके में फैलते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया। मृतका की पहचान सोनो गांव निवासी अमरजीत सिंह की पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका की मां मुन्नी देवी, जो चुरहेत गांव की निवासी हैं, ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि दामाद अमरजीत सिंह अक्सर मारपीट करता था और मोटरसाइकिल व सोने की चैन की मांग करता था। इसको लेकर पहले भी सामाजिक स्तर पर पंचायत हुई थी और समझौते के बाद बेटी को ससुराल भेजा गया था। लेकिन दहेज की मांग लगातार बनी रही।
मां मुन्नी देवी ने रोते हुए कहा, “सोमवार की सुबह गांव वालों ने सूचना दी कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गई है। जब हम पहुंचे तो ससुराल वाले कह रहे थे कि इलाज के लिए झाझा ले गए हैं, लेकिन मेरी बेटी पहले से ही मृत पड़ी थी।”
घटना की जानकारी मिलते ही सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मृतका के पति अमरजीत सिंह, ससुर प्रकाश सिंह और सास रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
गांव में हुई इस घटना के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में हैं और दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समाज में आज भी दहेज जैसी कुप्रथा के कारण बेटियों की बलि चढ़ रही है, जो बेहद शर्मनाक है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी बेटियाँ।
No comments:
Post a Comment