जमुई पुलिस ने पिकअप लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Wednesday, September 24, 2025

जमुई पुलिस ने पिकअप लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने पिकअप लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जमुई : जिले की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी को महज छह घंटे के भीतर बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केदार कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव, छोटु गोस्वामी और नीरज सिंह के रूप में की गई है।

यह घटना 14 सितंबर 2025 की रात करीब 3:30 बजे की है। पिकअप चालक रूपेश कुमार राय और सहचालक कौशल कुमार बामदह से बासुकीटॉड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम चौफला से लगभग 500 मीटर पूर्व स्थित श्मशान घाट के पास अपराधियों ने सड़क पर पत्थर, खाट और लकड़ी डालकर रास्ता रोक दिया। इसके बाद बदमाशों ने वाहन रोककर चालक और खलासी के साथ मारपीट की और उन्हें पास के पेड़ से बांध दिया। आरोपियों ने दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए और पिकअप (नंबर JH04U-0751) लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। साथ ही DIU टीम को भी तकनीकी साक्ष्य जुटाने का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह रहा कि महज छह घंटे के भीतर लूटी गई पिकअप बरामद कर ली गई। इसके बाद लगातार छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 23 सितंबर को पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लूट की इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा कर सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस सफलता को जमुई पुलिस ने बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं को हर हाल में नियंत्रित किया जाएगा।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्ती से निपटा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages