चार बेटियों की मां को ‘डायन’ कहकर प्रताड़ित, ससुराल पक्ष पर हत्या की कोशिश का आरोप - City Channel

Breaking

Saturday, September 13, 2025

चार बेटियों की मां को ‘डायन’ कहकर प्रताड़ित, ससुराल पक्ष पर हत्या की कोशिश का आरोप

जमुई: मंझवे पंचायत के नवीनगर गांव की पूजा देवी ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने अपने पति पप्पु पासवान और सास कालो देवी पर मारपीट, दहेज मांगने और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।

पूजा देवी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2006 में पप्पु पासवान से हुई थी। शादी के बाद चार बेटियां पैदा हुईं। बेटा न होने पर पति और सास आए दिन उन्हें ताना मारने लगे। आरोप है कि चौथी बेटी के जन्म के बाद स्थिति और बिगड़ गई। पूजा को ‘डायन’ कहकर प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्हें खाने-पीने से वंचित कर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जाता रहा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 जून 2025 को पति और सास ने मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया। उनकी बेटी की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उनकी जान बची। इस दौरान आरोपियों ने उनकी चांदी की चेन और 800 रुपये भी छीन लिए।

पूजा ने बताया कि इसके बाद ससुराल वाले गांव का घर बेचकर झारखंड के बोकारो जिले में चले गए हैं। वर्तमान में वे कपड़ा सिलाई कर चारों बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं और किसी तरह जीवन यापन कर रही हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में 11 अगस्त 2024 को पंचायत स्तर पर पंचनामा भी हुआ था। इसके अतिरिक्त महिला थाना जमुई में एफआईआर दर्ज है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण उन्होंने शुक्रवार को एसपी विश्वजीत दयाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

पूजा देवी ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी और बेटियों की जान को खतरा बना रहेगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बेटियों के जन्म पर महिलाओं को दोषी ठहराने की मानसिकता किस हद तक कष्टकारी साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूजा देवी की पीड़ा समाज के लिए सबक है और प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Pages