लायंस क्लब जमुई ने जरूरतमंदों को कराया मुफ्त आहार, 500 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ - City Channel

Breaking

Tuesday, September 16, 2025

लायंस क्लब जमुई ने जरूरतमंदों को कराया मुफ्त आहार, 500 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

लायंस क्लब जमुई ने जरूरतमंदों को कराया मुफ्त आहार, 500 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई :  लायंस क्लब जमुई ने सेवा कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को शहर के महाराजगंज स्थित काली मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच मुफ्त आहार का वितरण किया। इस अवसर पर पाँच सौ से अधिक लोगों ने स्वादिष्ट आहार ग्रहण किया और लायंस क्लब के इस पुनीत प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

गौरतलब है कि लायंस क्लब जमुई हर मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता है। यह लगातार सातवाँ मंगलवार था जब इस सेवा कार्य को गति दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल भोजन कराना ही नहीं, बल्कि यह संदेश देना है कि समाज उनके साथ खड़ा है।

जिला सचिव डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को भोजन की कमी से पीड़ित नहीं होना चाहिए। लायंस क्लब का संकल्प है कि सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जाए। उन्होंने कहा कि आहार ग्रहण करने वाले लोगों का संतोष ही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

लायंस क्लब के ऊर्जावान प्रतिनिधि डीडी वर्मा ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मुफ्त भोजन वितरण कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों की तत्काल सहायता करता है, बल्कि समुदाय में सहयोग और एकजुटता की भावना भी मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि इस मंगलवारी सेवा के तहत हर सप्ताह सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सेवा कार्य के दौरान लायंस विजय कुमार सर्राफ, श्रीकांत केशरी, भोला रजक, पूनम कुमारी, रूपा आर्या और जुली रानी केशरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे और आहार वितरण में सक्रिय सहयोग किया।

ग्रामीणों और जरूरतमंदों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब की यह पहल न केवल उनकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि उन्हें यह एहसास भी कराती है कि समाज का हर वर्ग एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर है।

लायंस क्लब का यह अभियान आने वाले मंगलवारों में भी इसी प्रकार जारी रहेगा। आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम से मानवीय जरूरतें पूरी होंगी, शांति और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा तथा सेवा की भावना को और अधिक मजबूती मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages