15234 डाउन दरभंगा–कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस के ठहराव से गदगद हुए सिमुलतला क्षेत्रवासी, फूल–मालाओं से सजाया ट्रेन - City Channel

Breaking

Monday, September 15, 2025

15234 डाउन दरभंगा–कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस के ठहराव से गदगद हुए सिमुलतला क्षेत्रवासी, फूल–मालाओं से सजाया ट्रेन

सिटी संवाददाता : गणेश कुमार सिंह

जमुई : सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर शाम ऐतिहासिक पल देखने को मिला। रेलवे द्वारा घोषित तीन जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत 15234 डाउन दरभंगा–कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस से हुई। ठीक रात 08:35 बजे जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, पूरा क्षेत्र हर्षोल्लास से गूंज उठा। लोगों ने गगनभेदी नारे लगाए और ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड का फूलमालाओं से स्वागत किया।

लंबे समय से ट्रेन ठहराव की मांग कर रहे स्थानीय लोगों ने इसे उत्सव का रूप दे दिया। इंजन और डिब्बों को फूल–मालाओं से सजाया गया। मिठाइयाँ बांटी गईं और स्टेशन परिसर देशभक्ति और खुशी के माहौल से भर उठा। इस अवसर पर सिमुलतला नागरिक मंच के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित कर भारत सरकार के रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों को अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार तथा पूर्व प्रबंधक एवं वर्तमान जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश का भी सम्मान किया गया। उन्हें माला पहनाकर धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुंगेर–जमुई कोऑपरेटिव बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि आलोक राज, जदयू नेता शंभू सिंह गौतम, मनोज कुमार यादव, संजय सिंह मंगू, शशिभूषण सिंह, खुरंडा मुखिया पति रामदेव यादव और विकास पांडेय कर रहे थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय प्रतिनिधि इस खुशी में शामिल हुए।

अब इन तिथियों पर भी रुकेगी ट्रेनें :

रेलवे द्वारा घोषित अनुसार आगामी दिनों में अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियाँ भी सिमुलतला स्टेशन पर ठहरेंगी।

15 सितंबर तड़के 13155 अप कोलकाता–सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस सुबह 03:01 बजे पहुंचेगी और 03:03 बजे रवाना होगी।

15 सितंबर शाम 15233 अप कोलकाता–दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस शाम 04:07 बजे पहुंचेगी और 04:09 बजे प्रस्थान करेगी।

15 सितंबर शाम 13156 अप सीतामढ़ी–कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस 07:41 बजे पहुंचेगी और 07:43 बजे रवाना होगी।

16 सितंबर तड़के 13020 डाउन काठगोदाम–हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सुबह 02:56 बजे पहुंचेगी और 02:58 बजे प्रस्थान करेगी।

16 सितंबर तड़के 13019 अप हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस सुबह 03:09 बजे पहुंचेगी और 03:11 बजे रवाना होगी।

लंबे संघर्ष का नतीजा :

स्थानीय लोगों ने कहा कि सिमुलतला जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग वर्षों से की जा रही थी। अब मांग पूरी होने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, क्षेत्र की पहचान और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages