जमुई में अवैध बालू खनन पर पुलिस की सख्ती, एक ट्रैक्टर जब्त - City Channel

Breaking

Friday, July 25, 2025

जमुई में अवैध बालू खनन पर पुलिस की सख्ती, एक ट्रैक्टर जब्त

जमुई में अवैध बालू खनन पर पुलिस की सख्ती, एक ट्रैक्टर जब्त

जमुई/बिहार : राजीव रंजन/राकेश कुमार

अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध जमुई पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जमुई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ट्रैक्टर बिना वैध चालान एवं परिवहन अनुज्ञप्ति के बालू का परिवहन कर रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया। पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई है, और आवश्यक विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
जमुई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन या उसके परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी और छापेमारी तेज कर दी गई है।

प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध खनन या बालू का गैरकानूनी परिवहन होता दिखे, तो वे इसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

No comments:

Post a Comment

Pages