जमुई के डॉक्टर को जेल से मिली 20 लाख की रंगदारी की कॉल, परिवार डरा, सुरक्षा की मांग - City Channel

Breaking

Tuesday, June 10, 2025

जमुई के डॉक्टर को जेल से मिली 20 लाख की रंगदारी की कॉल, परिवार डरा, सुरक्षा की मांग

जमुई के डॉक्टर को जेल से मिली 20 लाख की रंगदारी की कॉल, परिवार डरा, सुरक्षा की मांग

जमुई : जमुई में निजी क्लिनिक चला रहे डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह को 20 लाख रुपये की रंगदारी के लिए फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह कॉल देवघर जेल से आने की बात कही जा रही है। इस मामले में डॉक्टर ने मंगलवार को जमुई सदर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है।

डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह ने बताया कि उन्हें बीते एक सप्ताह में तीन बार कॉल आया। पहली बार यह कॉल 4 जून को दोपहर करीब 2 बजे आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को "परिहार" बताते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि पैसा नहीं देने पर क्लिनिक नहीं चलने देंगे।

इसके बाद 9 जून को दोपहर करीब पौने एक बजे फिर उसी नंबर से कॉल आया, जिसे डॉक्टर ने पहले रिसीव नहीं किया। लेकिन दोबारा कॉल आने पर उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी।

10 जून की सुबह डॉक्टर ने जमुई सदर थाना में आवेदन देकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए टाउन थाना के अवर निरीक्षक शेखर सौरव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से डॉक्टर का परिवार डरा और सहमा हुआ है। वहीं, जिला भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के सदस्यों ने भी इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर डॉक्टर को सुरक्षा देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Pages