बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की - City Channel

Breaking

Monday, May 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की

पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को राज्य के छह जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने इन जिलों में अब तक लंबित जिलाध्यक्ष पदों पर मनोनयन करते हुए संगठन को पूर्ण रूप देने का प्रयास किया है।

बीजेपी द्वारा घोषित सूची के अनुसार, पटना महानगर से रूप नारायण मेहता, पटना ग्रामीण से रजनीश कुमार, जहानाबाद से धीरज कुमार, नालंदा से राजेश कुमार, सहरसा से साजन शर्मा और जमुई से दुर्गा प्रसाद केसरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के अनुसार, इन नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा और आगामी चुनाव में पार्टी अधिक सशक्त रूप से मैदान में उतरेगी। इससे पूर्व जनवरी 2025 में भाजपा ने दो चरणों में 24 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की थी, जिनमें दो महिलाएं पहली बार जिलाध्यक्ष बनी थीं और छह को पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

अब तक राज्य में कुल 77,392 बूथों में से लगभग 55,000 बूथ अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है, जबकि 1,422 मंडलों में से 1,340 मंडल अध्यक्षों का चयन भी पार्टी ने पहले ही कर लिया है।

नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और वे संगठन को मजबूती देने हेतु सक्रिय रूप से जुट गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages