प्रशांत किशोर ने शुरू की 'बिहार बदलाव यात्रा', 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
पटना : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार से राज्यव्यापी 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की। यह यात्रा संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा से शुरू हुई, जहां प्रशांत किशोर ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और जनसभा को संबोधित किया।
यह यात्रा अगले 120 दिनों तक चलेगी, जिसके दौरान वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान वे प्रतिदिन दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कई छोटी-छोटी बैठकों में भाग लेंगे। रात का विश्राम वे संबंधित जिलों में ही करेंगे। प्रशांत किशोर का उद्देश्य है कि बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक किया जाए और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया जाए। 21 मई को उनकी यात्रा सारण जिले के एकमा और मांझी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।
No comments:
Post a Comment