गुप्त सूचना पर पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की - City Channel

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

गुप्त सूचना पर पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की

गुप्त सूचना पर पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की


सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

झाझा/जमुई : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से 90 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बटिया गांव निवासी गोल्डन माथुरी पिकअप वैन से सोहजाना होकर बलियो की ओर शराब की तस्करी कर रहा है।

छापेमारी के दौरान तस्कर फरार

सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, गोविंद कुमार और शंकर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर वाहन को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया

90 लीटर विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें शराब की कई पेटियां बरामद हुईं, जिनमें 90 लीटर विदेशी शराब थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब तस्करी का यह मामला गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है

No comments:

Post a Comment

Pages