हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) पर अब सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई, 14 मार्च 2025: स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी और सुगम बनाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) में अब सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
टीकाकरण के लिए निर्धारित दिन
अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नियमित रूप से टीकाकरण होगा। इस नई व्यवस्था से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद लोगों को समय पर वैक्सीन मिलने में आसानी होगी।
टीकाकरण से जुड़े मुख्य बिंदु
- छोटे बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण – जिनमें BCG, DPT, पोलियो, हिपेटाइटिस-B, मिज़िल्स-रूबेला (MR) और अन्य आवश्यक टीके शामिल हैं।
- गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक टीके – जैसे टेटनस (TT), डिप्थीरिया-पर्टुसिस (Tdap) आदि।
- वयस्कों एवं बुजुर्गों के लिए आवश्यक वैक्सीन – जैसे कोविड-19 बूस्टर डोज, फ्लू वैक्सीन आदि।
- विशेष अभियान के तहत अन्य वैक्सीन भी दी जाएंगी – जैसे रोटावायरस, जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस), एचपीवी (गर्भाशय कैंसर से बचाव हेतु) आदि।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि सभी माता-पिता, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग नागरिक समय पर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। टीकाकरण से बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने और सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

No comments:
Post a Comment