बटिया बाजार में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई, 13 मार्च 2025 को सोनो प्रखंड के बटिया बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद और चकाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के पूर्व प्रत्याशी संजय प्रसाद थे।
कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ओंकार नाथ वर्णवाल, बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल भी उपस्थित थे। समारोह के दौरान, सभी ने एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने कहा, "होली का पर्व रंगों का उत्सव है। इस दिन हम सभी को अपनी नफरतों और भेदभाव को छोड़कर एक-दूसरे से प्रेम और सौहार्द का संदेश देना चाहिए।"
ओंकार नाथ बरनवाल ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा, "होली मिलन समारोह से यह संदेश जाता है कि हम सब मिलकर इस त्योहार को मनाएं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें।" वहीं, दीनदयाल बरनवाल ने भी इस बात को दोहराया कि होली मिलन समारोह में भेदभाव को छोड़कर सभी को एक-दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे का संदेश देना चाहिए।
समारोह के दौरान फगुआ फुहार गाने गाए गए और लोग खुशी से थिरकते रहे। कार्यक्रम में मुन्ना सिंह, मोहन बरनवाल, निलेश बरनवाल, सुधीर बरनवाल, गोलू बरनवाल, गोपाल बरनवाल, ललन बरनवाल, शंभू बरनवाल, डॉक्टर खगेश्वर गुप्ता, रंजीत यादव, नागेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
समारोह ने न केवल होली के उल्लास को मनाने का अवसर प्रदान किया, बल्कि लोगों के बीच सामाजिक सद्भाव और एकता को भी प्रगाढ़ किया।

No comments:
Post a Comment