सिवान में होली पर खून की होली, चाकू मारकर युवक की हत्या, सिवान में अपराध बेलगाम, पुलिस पर उठे सवाल - City Channel

Breaking

Saturday, March 15, 2025

सिवान में होली पर खून की होली, चाकू मारकर युवक की हत्या, सिवान में अपराध बेलगाम, पुलिस पर उठे सवाल

सिवान में होली पर खून की होली, चाकू मारकर युवक की हत्या, सिवान में अपराध बेलगाम, पुलिस पर उठे सवाल

सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव सिवान15 मार्च 2025 : सिवान में अपराध बेलगाम होता जा रहा है। बिहार के डीजीपी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम जिलों के एसपी को अपराध पर लगाम लगाने की नसीहत देते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। होली के दिन सिवान जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

कहां और कैसे हुई वारदात?

यह घटना सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगोड़ा पुरानी बाजार की है। यहां के बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद खालिद को शुक्रवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

घायल खालिद को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल:

घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि सिवान पुलिस आखिर अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम क्यों हो रही है?

सिवान एसपी अमितेश कुमार पांडे लगातार सभी थानों का निरीक्षण करते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल जांच तक ही सीमित नजर आ रही है।

कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी?

अब देखने वाली बात यह होगी कि सिवान पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है। या फिर यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।

सवाल यह है कि सिवान में अपराध कब रुकेगा और पुलिस कब अपनी नाकामी से बाहर निकलेगी?

No comments:

Post a Comment

Pages