गिद्धौर में ईद उल फितर, चैत्र नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी के अवसर पर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द की अपील - City Channel

Breaking

Sunday, March 30, 2025

गिद्धौर में ईद उल फितर, चैत्र नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी के अवसर पर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द की अपील

गिद्धौर में ईद उल फितर, चैत्र नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी के अवसर पर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द की अपील



सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुन्दरम 

गिद्धौर/जमुई, 30 मार्च 2025 :  गिद्धौर में ईद उल फितर, चैत्र नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी के अवसर पर शांति और सौहार्द के वातावरण में पर्वों को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 

वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र में इन पर्वों को समाजिक सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा रविवार को एक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अंचल अधिकारी आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी पंकज कुमार, अवर निरीक्षक राजेश्वर साह, अनुज कुमार, रंजीत कुमार सहित सशस्त्र बल के जवानों ने भाग लिया।

 उन्होंने गिद्धौर बाजार के मुख्य मार्ग एन एच 333 के लार्ड मिंटो टॉवर चौक होते हुए स्थानीय ग्रामीणों को पर्व को लेकर समाजिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया और स्थानीय ग्रामीणों से पर्व को विधिवत संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा, प्रशासन ने पर्वों के दौरान भाव भंगिमा बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Pages