गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा विदेशी शराब की बड़ी बरामदगी - City Channel

Breaking

Tuesday, March 4, 2025

गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा विदेशी शराब की बड़ी बरामदगी

गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा विदेशी शराब की बड़ी बरामदगी

गिद्धौर/जमुई : 04 मार्च 2025: गिद्धौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 काटून और बोरे में छिपाकर रखी गई 828 बोतल विदेशी शराब बरामद की। शराब की कुल मात्रा 310.5 लीटर बताई जा रही है। यह शराब केतरू नवादा गांव में एक घर के पिछे पुवाल के ढेर के नीचे छिपाई गई थी।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी:

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रणधीर राम और अरबिन्द राम नामक व्यक्ति अपने दादा स्व० सुखदेव राम के घर के पीछे अवैध रूप से विदेशी शराब बेचने का काम करते हैं। सूचना मिलने के बाद, अधिकारियों को सूचित कर पुलिस की एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई।

मौके पर की गई कार्रवाई:

शराब की बरामदगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतरू नवादा गांव में की गई। वहां स्व० सुखदेव राम के ईंट के घर के पिछे एक पुवाल का ढेर पड़ा था। पुलिस ने जब ढेर को खोला, तो 32 काटून और बोरे में रखी गई रोयल स्टेग 375 ML की 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की।

जप्त किए गए सामान का विवरण:

32 काटून और बोरा, 828 बोतल शराब (प्रत्येक बोतल 375 ML की), कुल शराब की मात्रा: 310.5 लीटर

पुलिस टीम की कार्रवाई :

इस छापामारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के द्वारा किया गया। छापामारी टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, पु०अ०नि० पंकज कुमार, परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार, थाना सशस्त्र बल रहे

कानूनी कार्रवाई :

प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और विधि सम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages