सतगामा, जमुई में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न - City Channel

Breaking

Sunday, March 9, 2025

सतगामा, जमुई में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

सतगामा, जमुई में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 9 मार्च 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), जमुई के तत्वावधान में सतगामा के वार्ड पार्षद कार्यालय में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीसी और पीएनडीटी अधिनियम, दहेज अधिनियम एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों पर केंद्रित था।

कार्यक्रम में DLSA जमुई के अधिवक्ता श्री आलोक कुमार एवं पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) श्रीमती स्मिता कुमारी ने उपस्थित लोगों को इन महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने लिंग चयन प्रतिषेध, भ्रूण हत्या की रोकथाम, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता में अधिवक्ता श्री आलोक कुमार और पीएलवी श्रीमती स्मिता कुमारी रहे। वहीं आयोजन में विशेष सहयोग वार्ड पार्षद श्री विनोद कुमार वर्मा (वार्ड संख्या-03, सतगामा, जमुई रहे।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कानूनों को लेकर अपनी जिज्ञासाएँ भी व्यक्त कीं। अधिवक्ता एवं पीएलवी ने प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से लोगों की शंकाओं का समाधान किया तथा उन्हें कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में DLSA जमुई को रिपोर्ट एवं कार्यक्रम की तस्वीरें भेजी गईं

यह कार्यक्रम लोगों को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Pages