भाई को फंसाने के लिए रचा गया षडयंत्र, पुलिस ने किया खुलासा
सोनो/जमुई, 09 मार्च 2025 : जिले के सोनो थाना क्षेत्र के कुसहानी गांव में भाई द्वारा अपने ही भाई को फंसाने के लिए रची गई साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया। मामले की जानकारी मिलते ही सोनो पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
गलत सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह
सूचना देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई को गोली लगी है। जैसे ही यह खबर पुलिस को मिली, थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच में खुली साजिश की पोल
जब पुलिस ने गहन छानबीन की, तो पाया कि गोली लगने की सूचना पूरी तरह से झूठी थी और यह सिर्फ अपने ही भाई को फंसाने की साजिश थी। जब पुलिस सूचना देने वाले के घर पहुंची, तो उसकी मां ने घर से एक देसी कट्टा निकालकर पुलिस को सौंप दिया, जिससे मामला और स्पष्ट हो गया।
डीएसपी राजेश कुमार का बयान
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, जहां एक भाई ने अपने छोटे भाई को फंसाने के लिए झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने मामले की पूरी जांच कर ली है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही आगे की जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि देसी कट्टा कहां से आया और इसमें और कौन-कौन शामिल था।
पुलिस की इस तत्परता से एक निर्दोष व्यक्ति पर लगने वाले झूठे आरोपों को रोका गया और सच्चाई सामने लाने में सफलता हासिल हुई।

No comments:
Post a Comment