जमुई में साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश : "पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, पर्यावरण को सुरक्षित बनाओ" को लेकर 480वीं यात्रा पूरी - City Channel

Breaking

Sunday, March 16, 2025

जमुई में साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश : "पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, पर्यावरण को सुरक्षित बनाओ" को लेकर 480वीं यात्रा पूरी

जमुई में साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश : "पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, पर्यावरण को सुरक्षित बनाओ" को लेकर 480वीं यात्रा पूरी


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 16 मार्च 2025 : त्योहारों के अवसर पर जहां अधिकतर लोग मौज-मस्ती में व्यस्त रहते हैं, वहीं जमुई में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे युवाओं की टोली अपनी मुहिम को लगातार जारी रखे हुए है। "पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, पर्यावरण को सुरक्षित बनाओ" के नारे के साथ रविवार को साइकिल यात्रियों ने अपनी 480वीं यात्रा पूरी की।

साइकिल यात्रा के जरिए जागरूकता अभियान:

पर्यावरण बचाने की इस मुहिम के तहत पांच सदस्यीय टीम ने जमुई प्रखंड से निकलकर शास्त्री कॉलोनी और सतगमा होते हुए नगर पंचायत के खैरमा मुहल्ले तक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।


पूर्व में लगाए गए पौधों का निरीक्षण और नया पौधारोपण:

खैरमा में पहले लगाए गए पांच स्थानों पर पौधों का निरीक्षण किया गया, जिनकी अच्छी देखभाल से टीम संतुष्ट नजर आई। इसके बाद, शेष बची निजी जमीनों पर नए पौधों का रोपण भी किया गया।

पर्यावरण असंतुलन को लेकर चिंता

यात्रा का नेतृत्व कर रहे गोलू कुमार ने कहा, *"मनुष्य लगातार प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन कर रहा है, जिससे पर्यावरण को गंभीर क्षति हो रही है। वैज्ञानिकों द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद, संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग की प्रवृत्ति खत्म नहीं हो रही है। यदि हर व्यक्ति *हर साल कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करे, तो आने वाले संकट से बचा जा सकता है।"

धरती को बंजर बनाने की चेतावनी:

कार्यक्रम में उपस्थित पंकज कुमार और सुमित कुमार ने कहा, "हमने प्रकृति से जितना भी लिया जा सकता था, लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जल, जंगल और जमीन का बेहिसाब दोहन किया गया, जिसका परिणाम आज हमारे सामने संकट के रूप में खड़ा है। अगर इसे नहीं रोका गया, तो भविष्य असुरक्षित हो जाएगा।"

सामूहिक प्रयासों पर जोर :

इस अवसर पर गोलू कुमार, शुभम कुमार, सचिराज पद्माकर, पंकज कुमार, सुमित कुमार और दिग्विजय सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया।

इस तरह, जमुई में साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण बचाने की यह अनूठी पहल लगातार लोगों को जागरूक करने और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का संदेश दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages