बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, पटना
पटना , 25 मार्च 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ, और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी किया।
इस साल कुल 12.80 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 11 लाख 7,330 छात्र पास हुए हैं। इस प्रकार पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा, जो पिछले वर्ष के 87.21% से थोड़ा कम है।
तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का रहा दबदबा
इस बार तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है।
- साइंस टॉपर: पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंक हासिल करके टॉप किया।
- आर्ट्स टॉपर: वैशाली की अंकिता कुमारी (473 अंक) और शाकिब शाह ने टॉप किया।
- कॉमर्स टॉपर: वैशाली की रौशनी कुमारी ने 475 अंक पाकर टॉप किया।
कॉमर्स के टॉप-5 में 7 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं, अनुष्का कुमारी और रोकाइया फातमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
साइंस टॉपर प्रिया की प्रतिक्रिया
साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे विश्वास नहीं था कि मैं टॉप करूंगी। जब मुझे फोन पर बताया गया तो लगा कि यह किसी और प्रिया की बात हो रही है। बाद में पूरा नाम सुनकर यकीन हुआ।"
उन्होंने बताया कि उनकी दीदी रातभर पढ़ाई में मदद करती थीं। प्रिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के टीचर्स और पिता का उन्हें पूरा सपोर्ट मिला। पढ़ाई में समय की बजाय लिखने पर फोकस किया, जिससे चीजें लंबे समय तक याद रहीं।
रिजल्ट कैसे देखें?
ऑनलाइन रिजल्ट देखने का तरीका:
- आधिकारिक वेबसाइट:
- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर लिंक:
- "Bihar Board Class 12 Result 2025" पर क्लिक करें।
- जानकारी दर्ज करें:
- रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
- डाउनलोड करें:
- मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी लें।
एसएमएस से रिजल्ट कैसे देखें?
अगर वेबसाइट क्रैश हो या इंटरनेट उपलब्ध न हो तो कीपैड फोन से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
- मैसेज बॉक्स में जाकर नया मैसेज टाइप करें।
- फॉर्मेट:
- BIHAR12 (स्पेस) रोल नंबर
- उदाहरण: BIHAR12 12345
- सेंड टू:
- 56263 पर भेजें।
- रिजल्ट:
- कुछ ही देर में रिजल्ट मैसेज के जरिए आपके फोन पर आ जाएगा।
पासिंग क्राइटेरिया
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है। दो से अधिक विषयों में 33% से कम अंक आने पर छात्र फेल घोषित किया जाएगा।
बिहार बोर्ड ने फिर बनाया रिकॉर्ड
बिहार बोर्ड लगातार सातवें वर्ष भी अन्य बोर्डों से पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बना रहा। इस बार भी सबसे पहले रिजल्ट जारी करके यह रिकॉर्ड कायम किया है।
Congratulations for all students. Betiyo ka jawab nahi 🌹💐👏🙏
ReplyDelete