जमुई जिला स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण सिंह जयंती की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
जमुई, 18 फरवरी 2025 : आगामी 21 फरवरी को जमुई जिले का स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती भव्य तरीके से मनाने के लिए डीडीसी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा:
✅ प्रभात फेरी से होगी शुरुआत – इस आयोजन की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से होगी।
✅ मूर्ति पर माल्यार्पण – स्टेडियम स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।
✅ व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा – मंच से उनके जीवन और योगदान पर वक्तव्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
✅ विभिन्न विभागों के स्टॉल – स्टेडियम मैदान में जिले में जारी विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
✅ संस्कृतिक कार्यक्रम –
- कस्तूरबा बालिका विद्यालय चकाई की छात्राएं आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
- ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का बैंड ग्रुप कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगा।
- सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चे आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
- चर्चित कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
डीडीसी ने दिए कड़े निर्देश
डीडीसी वीरेंद्र कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 21 फरवरी से पहले सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया ताकि किसी तरह की त्रुटि न हो। उन्होंने आयोजन को उत्साह और उमंग के माहौल में मनाने की अपील की।
बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग:
बैठक में नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश, जिला नाजिर उदित दास, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. निरंजन कुमार समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment