क्यूल नदी की सहायक बरनार जलाशय योजना के तहत कटहराटांड़ में कंक्रीट डैम एवं नहर निर्माण को लेकर बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Friday, February 28, 2025

क्यूल नदी की सहायक बरनार जलाशय योजना के तहत कटहराटांड़ में कंक्रीट डैम एवं नहर निर्माण को लेकर बैठक आयोजित

क्यूल नदी की सहायक बरनार जलाशय योजना के तहत कटहराटांड़ में कंक्रीट डैम एवं नहर निर्माण को लेकर बैठक आयोजित


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 27 फरवरी 2025 : गुरुवार को मुख्य सचिव, श्री अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमुई जिले के सोनो प्रखंड में क्यूल नदी की सहायक बरनार जलाशय योजना के अंतर्गत कटहराटांड़ गांव के पास कंक्रीट डैम एवं नहरों के निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में जिला पदाधिकारी, जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से. ने अपने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य डैम निर्माण की प्रगति, नहर प्रणाली के विकास, जल प्रबंधन, एवं कृषि क्षेत्र में इसके प्रभाव पर चर्चा करना था।

बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे। उन्होंने परियोजना के तकनीकी पहलुओं, निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, तथा भविष्य की योजना पर विस्तार से जानकारी दी।

यह परियोजना सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने, एवं क्षेत्र में जल संकट को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके सफल क्रियान्वयन से स्थानीय किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

बैठक में डैम निर्माण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें परियोजना की समय-सीमा, संभावित चुनौतियां, एवं उनके समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि परियोजना के कार्यों को समयबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए

यह योजना स्थानीय जल संसाधनों के प्रभावी उपयोग और जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages