विशेष बैठक : माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न, मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर
🔹बाबा कोकिलचंद धाम के विकास एवं गंगरा गांव को गोद लेने हेतु उप मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौपा गया।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
गंगरा, गिद्धौर/जमुई : बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर समिति एवं बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के तत्वावधान में माघ पूर्णिमा (12 फरवरी 2025) को आयोजित होने वाले ग्राम सामूहिक बाबा कोकिलचंद पूर्णिमा आरती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक गंगरा चौक के निकट हुई, जिसकी अध्यक्षता गंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक की मुख्य उपस्थिति:
मुखिया प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह, पैक्स अध्यक्ष श्री वशिष्ठ कुमार (छोटे सिंह), पंचायत समिति सदस्य श्री संतोष रजक, मंदिर सचिव: श्री चुन चुन कुमार, उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुमार, शिक्षक श्री अरविंद्र कुमारअन्य गणमान्य: श्री सुबोध सिंह, श्री मन्नू कुमार, श्री पवन सिंह, श्री मदन सिंह, श्री उमाशंकर सिंह, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री चंद्रशेखर पांडेय एवं दर्जनों ग्रामीण रहे।
बैठक के मुख्य निर्णय एवं प्रस्ताव:
माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव का आयोजन:
माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव का आयोजन होगा जो 12 फरवरी 2025 को बाबा कोकिलचंद की दिव्य ज्योत रथ यात्रा निकाली जाएगी। ग्रामवासियों की सामूहिक उपस्थिति में बाबा कोकिलचंद पूर्णिमा आरती महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने हेतु एक वर्षीय संकल्प यात्रा के रूप में संचालित होगा। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए 51 सदस्यीय संचालन टीम का गठन किया गया। वही मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बाबा कोकिलचंद मंदिर परिसर में तुलसी चौरा एवं हवनकुंड का निर्माण कराया जाएगा।
मंदिर निर्माण कार्य:





No comments:
Post a Comment