विशेष बैठक : माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न, मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर - City Channel

Breaking

Monday, February 10, 2025

विशेष बैठक : माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न, मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर

विशेष बैठक : माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न, मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर


🔹बाबा कोकिलचंद धाम के विकास एवं गंगरा गांव को गोद लेने हेतु उप मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौपा गया।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

गंगरा, गिद्धौर/जमुई : बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर समिति एवं बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के तत्वावधान में माघ पूर्णिमा (12 फरवरी 2025) को आयोजित होने वाले ग्राम सामूहिक बाबा कोकिलचंद पूर्णिमा आरती महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। 

यह बैठक गंगरा चौक के निकट हुई, जिसकी अध्यक्षता गंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



बैठक की मुख्य उपस्थिति:

मुखिया प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह, पैक्स अध्यक्ष श्री वशिष्ठ कुमार (छोटे सिंह), पंचायत समिति सदस्य श्री संतोष रजक, मंदिर सचिव: श्री चुन चुन कुमार, उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुमार, शिक्षक श्री अरविंद्र कुमारअन्य गणमान्य: श्री सुबोध सिंह, श्री मन्नू कुमार, श्री पवन सिंह, श्री मदन सिंह, श्री उमाशंकर सिंह, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री चंद्रशेखर पांडेय एवं दर्जनों ग्रामीण रहे।



बैठक के मुख्य निर्णय एवं प्रस्ताव:

माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव का आयोजन:

माघ पूर्णिमा आरती महोत्सव का आयोजन होगा जो 12 फरवरी 2025 को बाबा कोकिलचंद की दिव्य ज्योत रथ यात्रा निकाली जाएगी। ग्रामवासियों की सामूहिक उपस्थिति में बाबा कोकिलचंद पूर्णिमा आरती महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

 यह आयोजन मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने हेतु एक वर्षीय संकल्प यात्रा के रूप में संचालित होगा। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए 51 सदस्यीय संचालन टीम का गठन किया गया। वही मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बाबा कोकिलचंद मंदिर परिसर में तुलसी चौरा एवं हवनकुंड का निर्माण कराया जाएगा। 

मंदिर निर्माण कार्य:

साथ ही मंदिर के गुम्बद के भीतर रंग-रोगन और प्लास्टर कार्य कराया जाएगा व मंदिर परिसर में पुष्प वाटिका की साफ-सफाई और कूड़ेदान की स्थापना की जाएगी। 

दानपेटी एवं सुरक्षा:

दानपेटी एवं सुरक्षा को लेकर सामूहिक उपस्थिति में दानपेटी खोलकर राशि का सत्यापन किया जाएगा। मंदिर के सभी पुराने ताले बदले जाएंगे और नए सुरक्षा ताले लगाए जाएंगे। 

सदस्यता एवं चंदा अभियान:

सदस्यता एवं चंदा अभियान के तहत मंदिर निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वहीं चंदा संग्रह एवं तहसील कार्य की देखरेख व सामूहिक दीपावली आदि कार्यों का देखरेख करने हेतु 51 सदस्यों की व्यवस्थापक मंडल बनाई गई। 


डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जन्मभूमि पर कुलदेवी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर भूमि पूजन समारोह का आयोजन

 वहीं 7 फरवरी 2025 को नवादा जिले के खनवां गांव में आयोजित कुलदेवी मंदिर भूमि पूजन समारोह में बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार एवं बिहार के विभिन्न जिलों में स्थापित  बाबा कोकिलचंद, बाबा जगजीवन ठाकुर, बाबा परशुराम आदि सात कुलदेवता भ्राता एवं कुलदेवी माता के यहाँ से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस अवसर पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच गंगरा द्वारा अतिथियों को बाबा कोकिलचंद स्मृति चिन्ह, चालीसा, और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी को मंदिर विकास समिति बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर गंगरा के सचिव सह बाबा कोकिलचंद विचार मंच गंगरा जमुई के संयोजक श्री चुन चुन कुमार जी द्वारा बाबा कोकिलचंद धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और गंगरा गाँव को गोद लेने की अपील के साथ ज्ञापन सौंपा गया।


बैठक का समापन:

बैठक का समापन जय बाबा कोकिलचंद के गगनभेदी जयघोष और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने मंदिर विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages