फाइलेरिया मुक्ति अभियान 2025 का शुभारंभ, जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना - City Channel

Breaking

Monday, February 10, 2025

फाइलेरिया मुक्ति अभियान 2025 का शुभारंभ, जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

फाइलेरिया मुक्ति अभियान 2025 का शुभारंभ, जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना


सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई, 10 फरवरी 2025 : आज समाहरणालय परिसर, जमुई में जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने फाइलेरिया विलोपन के उद्देश्य से फाइलेरिया मुक्ति अभियान 2025 के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य जिले में फाइलेरिया रोग के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और इसे जड़ से समाप्त करना है।

जिलाधिकारी का संदेश:
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत चिन्हित सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वार्ड कार्यालयों में फाइलेरिया बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवाएं खिलाई जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि छुटे हुए व्यक्तियों को दवा वितरक द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि दवा खिलाने के दौरान 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, वृद्धों और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाए।

दवा खुराक विवरण:

  • 01-02 वर्ष के बच्चों: एल्बेंडाजोल की आधी गोली पानी में मिलाकर
  • 02-05 वर्ष के बच्चों: डीईसी की 1 गोली व एल्बेंडाजोल की 1 गोली
  • 06-14 वर्ष के बच्चों: डीईसी की 2 गोली व एल्बेंडाजोल की 1 गोली
  • 15 वर्ष से ऊपर: डीईसी की 3 गोली व एल्बेंडाजोल की 1 गोली

दवा के लाभ:
जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा कहा कि फाइलेरिया की दवा नियमित रूप से लेने से रक्त में मौजूद माइक्रो फाइलेरिया परजीवी का नाश होता है, जिससे इस बीमारी के लक्षण विकसित होने से बचा जा सकता है।

जागरूकता रथ का महत्व:
जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने यह भी कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करें और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, सिविल सर्जन जमुई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

इस मौके पर जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और अपने परिवार को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखें।

No comments:

Post a Comment

Pages