डीएम अभिलाषा शर्मा ने जमुई में फोर्टीफाइड राइस की प्राप्ति का शुभारंभ किया - City Channel

Breaking

Wednesday, January 1, 2025

डीएम अभिलाषा शर्मा ने जमुई में फोर्टीफाइड राइस की प्राप्ति का शुभारंभ किया

डीएम अभिलाषा शर्मा ने जमुई में फोर्टीफाइड राइस की प्राप्ति का शुभारंभ किया



सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 


जमुई : जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत जिले में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान क्रय के बाद फोर्टीफाइड राइस की प्राप्ति का शुभारंभ किया। यह प्रक्रिया खैरा प्रखंड के अधिसूचित गोदाम संख्या 01 से शुरू की गई।


किसानों के हितों पर जोर:

डीएम ने कहा कि किसानों से अधिकाधिक धान क्रय करना और इसे निर्धारित मानकों के अनुसार फोर्टीफाइड राइस में परिवर्तित कर राज्य खाद्य निगम के गोदामों में तीव्र गति से आपूर्ति करना प्राथमिकता है। उन्होंने पैक्स और व्यापार मंडल को निर्देश दिया कि वे किसानों को एमएसपी का लाभ सुनिश्चित करें और धान क्रय प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएं।


गुणवत्ता जांच का अवलोकन:

डीएम ने मौके पर चावल की गुणवत्ता जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि केवल निर्धारित मानकों पर खरे उतरने वाले फोर्टीफाइड राइस की ही प्राप्ति की जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों और मिलर्स की जिम्मेदारी है।


उपस्थित अधिकारी और पदाधिकारी:

इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम), प्रखंड विकास पदाधिकारी (खैरा), पैक्स अध्यक्ष, राईस मिलर्स, सहायक प्रबंधक, और गुणवत्ता नियंत्रक मौजूद थे।


डीएम का संदेश:

डीएम ने कहा कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की।


स्थानीय स्तर पर सराहना:

इस पहल को लेकर किसानों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की। फोर्टीफाइड राइस के वितरण से पोषण स्तर में सुधार और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages