बेलाटांड़ गांव के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की स्थिति गंभीर - City Channel

Breaking

Friday, January 10, 2025

बेलाटांड़ गांव के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की स्थिति गंभीर

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : बटिया क्षेत्र अंतर्गत राजमार्ग NH333 पर चकाई-सोनो मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक दुर्घटना में चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के अनुसार, जमुई थाना क्षेत्र के बुकार गांव निवासी रिजवान अंसारी के पुत्र सतार अंसारी और नईम अंसारी के पुत्र सफराज अंसारी चकाई से बुकार लौट रहे थे। जैसे ही वे बटिया थाना क्षेत्र के बैलातांड़ गांव के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गिर गई। इस अचानक हुए हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पास से गुजर रहे राहगीरों ने स्थानीय थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद बटिया थाना पुलिस के प्रभारी देवेंद्र नारायण सिंह ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

घटना में शामिल चार पहिया वाहन की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों को घटना की जानकारी दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Pages