"खतौली के एपिफेनी चर्च में नववर्ष का स्वागत, रक्तदान शिविर बना सामाजिक सेवा का प्रतीक" - City Channel

Breaking

Wednesday, January 1, 2025

"खतौली के एपिफेनी चर्च में नववर्ष का स्वागत, रक्तदान शिविर बना सामाजिक सेवा का प्रतीक"

 "खतौली के एपिफेनी चर्च में नववर्ष का स्वागत, रक्तदान शिविर बना सामाजिक सेवा का प्रतीक"



सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा की रिपोर्ट।


खतौली /मुजफ्फरनगर : खतौली के एपिफेनी चर्च सी.एन.आई. ने नववर्ष का स्वागत आध्यात्मिक और सामाजिक सेवाओं के माध्यम से किया। चर्च के मुख्य पादरी सुशील कुमार के नेतृत्व में रात्रि 11:00 बजे प्रभु भोज की आराधना हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन:

स्वर्गीय लाल रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन खतौली की उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने किया। शिविर में कुल 60 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


रक्तदान के महत्व पर जोर:

मुख्य पादरी सुशील कुमार ने रक्तदान को "महादान" बताते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान दूसरों की जान बचाने का एक अनमोल तरीका है और सभी को इस पहल में भाग लेना चाहिए।

फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' ने रक्तदान को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।


कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी:

शिविर में रोनित, अंकित, अशोक जैन, डॉ. रविंद्र सिंह जादौन, सुगंधा नारंग, राहुल, अभिषेक, प्रिया, ज्योति, नितिन, प्रिंस, अमन और जॉर्ज का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने न केवल रक्तदान किया बल्कि आयोजन को सफल बनाने में भी सहयोग दिया।


श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की सराहना:

इस आयोजन ने नववर्ष की शुरुआत को आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा के एक यादगार क्षण में बदल दिया। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं।

एपिफेनी चर्च के इस आयोजन ने नववर्ष का स्वागत न केवल आध्यात्मिक रूप से बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के दृष्टिकोण से भी किया। यह कार्यक्रम समाज में सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।

No comments:

Post a Comment

Pages