आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप, मुंगेर में राजद ने किया धरना प्रदर्शन
मुंगेर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने केंद्र और बिहार सरकार पर दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। राजद नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकारें संविधान विरोधी मानसिकता के तहत गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही हैं।
मुंगेर में राजद की जिला इकाई ने शहीद स्मारक, किला परिसर में धरना दिया। इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने किया और संचालन जिला प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने किया। धरना के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
तेजस्वी यादव के कार्यकाल की उपलब्धियां :
राजद नेताओं ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रयासों से लाखों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं, जातिगत जनगणना कराई गई, आरक्षण की सीमा 65% तक बढ़ाई गई।
नीतीश-मोदी सरकार पर आरोप :
राजद ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने आरक्षण की बढ़ाई गई सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। केंद्र और राज्य सरकारें इसे लागू करने में आनाकानी कर रही हैं।
धरने में भाग लेने वाले प्रमुख नेता :
धरना कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अपनी बात रखी, जिनमें प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी, राजद प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा, संजय मंडल बिंद, महानगर अध्यक्ष एमडी जुनैद मखमूर, वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव, बबीता भारती, उमा देवी बिंद, और अन्य शामिल थे।
भविष्य की रणनीति :
धरना में नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर आरक्षण की बढ़ी हुई सीमा को लागू करने के लिए सार्थक पहल नहीं की गई, तो राजद सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा। पार्टी ने कहा कि वह जनता के हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेगी और आंदोलन को जन सहयोग के साथ और तेज किया जाएगा।
धरना कार्यक्रम में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment