आईएमए की आपात बैठक आयोजित
जमुई : शनिवार को आईएमए की आपात बैठक जमुई आईएमए हॉल में बुलाई गई। वहीं बैठक की अध्यक्षता डॉ. ललित सिंह और डॉक्टर मनोज सिंह ने की।
बैठक में पीडित डॉक्टर मनीष कुमार द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर पर अविलंब करवाई नहीं किए जाने पर आईएमए ने रोष व्यक्त किया। साथ ही जमुई आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार ने पूरे आईएमए के सदस्यों की ओर से मांग की है कि डॉक्टर मनीष द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि 4 जून 2024 तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो 5 जून 2024 को सभी चिकित्सक सांकेतिक रूप से विरोध व्यक्त करेंगे। इसके बावजूद फिर भी प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो 6 जून 2024 से सभी चिकित्सक अपने कार्य को संपूर्ण रूप से बंद करते हुए विरोध व्यक्त करेंगे।

No comments:
Post a Comment