आइएमए भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, - City Channel

Breaking

Friday, June 14, 2024

आइएमए भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन,

समस्तीपुर के आइएमए भवन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

🔹200 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद, रेड क्रॉस सोसाइटी के पास रखा जाएगा ब्लड।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर : विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया समस्तीपुर शाखा के बैनर तले आईएमए भवन में ग्रामीण रक्तदाता संघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

दोपहर के 2:00 बजे तक 60 लोगों ने रक्तदान किया था। रक्तदान करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इस मौके पर आईएमए के डॉक्टर जीसी कर्ण ने बताया कि आज पूरे देश में आईएमए के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

ताकि दान में संग्रह किए गए रक्त का उपयोग जरूरतमंद कर सके। इस रक्त को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पास सुरक्षित रखा जाएगा। जहां से जरूरतमंद इसका उपयोग कर सकेंगे। शिविर में 200 से अधिक लोगों के रक्तदान करने की उम्मीद है।


डॉक्टर अमलेंदु पांडे ने रक्तदान कर इस शिविर में रक्तदान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 3 महीने में शरीर का रक्त बदल जाता है इसलिए किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। जिससे आप कई तरह की बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं।

 इससे पूर्व रक्तदान शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के डॉक्टर डीएम सिंह, स्थानीय पदाधिकारी डॉ. जीसी कर्ण, डॉक्टर एके आदित्य, डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉक्टर जीसी कर्ण आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

जिले भर के डॉक्टरों ने लिया भाग :

रक्तदान शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए डॉक्टरों ने भी भाग लिया। कई डॉक्टर ने खुद रक्तदान भी किया। इस मौके पर डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. यूएस प्रसाद, डॉ. एके पांडे, डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. विभाष रंजन समेत शहर के जाने-माने डॉक्टर ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages