विश्व पर्यावरण दिवस पर जीविका दीदियों ने लगाये पौधे
जमुई : शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 5 जून 2024 सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमुई जिले की जीविका दीदियाँ पौधारोपण अभियान में शामिल हुईं। जिले के दसों प्रखंड में जीविका संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी हजारों की संख्या में जीविका दीदियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधे लगाये।
इसी कड़ी में आज लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया पंचायत स्थित मोहनपुर गाँव में दर्जनों की संख्या में जीविका दीदियाँ इकठ्ठा हुईं और अपने-अपने घरों एवं खली स्थानों पर पौधारोपण किया| इस मौके पर डीपीएम् जीविका श्री संजय कुमार भी पहुंचे और जीविका दीदियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर डीपीएम् जीविका ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंडवार एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया गया पौधारोपण का कार्य पूरे महीने जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले के दसों प्रखंड में जीविका दीदियाँ पौधारोपण कर रही हैं।
जमुई जिले के दसों प्रखंड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जीविका दीदियां संकल्पित दिखीं। बीपीएम् लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार ने जीविका दीदियों को पर्यावरण दिवस के बारे जानकारी देते हुए बताया कि सभी को साल में कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकते है।
इस मौके पर जिला से प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, सामुदायिक समन्वयक शिवेन्दु, सुरेन्द्र बिंद एवं जीविका दीदियाँ शामिल हुईं।
No comments:
Post a Comment