खाना बनाने के दौरान सिलेंडर के लीकेज से लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, घायलों का चल रहा इलाज - City Channel

Breaking

Saturday, June 15, 2024

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर के लीकेज से लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, घायलों का चल रहा इलाज

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर के लीकेज से लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, घायलों का चल रहा इलाज

जमुई : जमुई के थाना चौक के पास एक घर मे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण अचानक आग लग गई। जिसमें मासूम बच्ची सहित परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। 

वहीं स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। झुलसे लोगों में मो शहनशाह खान उर्फ सद्दाम के साथ उनकी बेटी नायरा खातून, चाची सायरा खातून व चचेरी बहन नासरीन प्रवीण शामिल हैं।

उक्त  बातों की जानकारी को लेकर मोहम्मद शहनशाह उर्फ सद्दाम ने बताया कि वह लव कुश गैस एजेंसी में गैस पहुंचाने का काम करते है। उनके घर में शादी थी इस वजह से वह डेढ़ महीने से छुट्टी पर थे। दो दिन पहले किसी और ने गैस सिलेंडर उनके घर में पहुंचाया था। 

वहीं शनिवार को जब उनके परिजन घर के किचन में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर को चूल्हा से जोड़ा तो लीकेज के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाया गया और सभी को बाहर निकाला। 

जानकारी के अनुसार तीन साल की नायरा खातून की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि गैस वितरण करने वाले एजेंसी की ओर से डिलीवरी के दौरान लीक को लेकर कोई जांच नहीं की जाती है। जिस कारण इस प्रकार की घटना होती है। 

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। मौके पर थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages