अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन - City Channel

Breaking

Saturday, June 1, 2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन 

सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव 

झाझा/जमुई : शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार झाझा द्वारा मंदिर प्रांगण में 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। 

मौके पर एमजीएस प्रभारी प्राचार्य डॉ राजाराम नागमनी, एबीवीपी छात्र नेता सूरज बरनवाल, अखिल विश्व गायत्री परिवार के विभाग संयोजक ज्ञानप्रकाश, एबीवीपी नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति, योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अनूप गोस्वामी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

मौके पर अभाविप एसएफडी प्रांत सह संयोजक सुरज वर्णवाल ने कहा कि योग आध्यात्मिक शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी योग का शाब्दिक अर्थ होता है जोड़ना, योजना केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा बनाता है बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। 

उन्होंने कहा कि झाझा में 21 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है।आयोजनकर्ताओं को बहुत-ब आभार तथा समस्त झाझा वासियों से आग्रह है कि शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य से जुड़े व्यायाम सीखें एवं अपने आप को निरोग रखें।

मौके पर योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मैंने पिछले 8 वर्षों से योग सीख रहा हूं तथा लोगों को भी योग के प्रति जागरूक कर रहा हूं। आज झाझा में 21 दिवसीय योग का प्रारंभ हुआ है। हम और हमारी पूरी टीम पूरे 21 दिन झाझा वासियों को निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। योग का हमारे जीवन में काफी प्रभाव है।

आप सुबह से लेकर शाम तक योग से घिरे रहते हैं। घर में छोटे से छोटे कार्य को भी योग कहा जाता है। सबों से आग्रह है कि इस योग शिविर में आएं तथा भयंकर से भयंकर बीमारी का योग से निवारण का तरीका सीखें। 

मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है इसे हमें प्रतिदिन करना चाहिए। आज झाझा के गायत्री मंदिर प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया है। बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी लोग आगे आकर योग को सीखें तथा अपने जीवन में चरितार्थ करने का कार्य करें। योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार जी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने 21 दिन तक लगातार निशुल्क सेवा देने का एक संकल्प लिया है। 

मौके पर राजेश कुमार, शिवम कुमार, शेखर कुमार,राहुल कुमार आदि दर्जनों मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages