18 वर्षीय सामंत 2024 के नीट परीक्षा में 89वां स्थान पर
सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साहु
जमुई : 2024 के अखिल भारतीय नीट परीक्षा में ग्रामीण परिवेश में रह कर भी 89 वां स्थान प्राप्त किया, जो अत्यंत ही सराहनीय सफलता है।
यह विद्यार्थी बचपन से ही मेधावी, लगनशील और एकाग्रचित्त रहा है। इसने 2022 में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.96 प्रतिशत और 2024 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कुल खानदान का ही नहीं, बल्कि गिद्धौर प्रखंड का नाम गौरवान्वित किया।
उस प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थी का पूरा नाम रावल सामंत सिंह उर्फ़ राजेश कुमार सिंह है। पिताजी का नाम श्री रावल राजेश कुमार सिंह, माताजी का नाम रेणुका सिंह और दादाजी का नाम श्री विरेन्द्र कुमार सिंह हैं। इनके पिताजी पूर्व में मुखिया रह चुके हैं।
ये जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर गाँव के रहने वाले हैं। इनका पड़ोसी बिजय कुमार सिंह, जो मेरे मित्र भी हैं, उन्होने मुझे बताया कि यह बालक बाल्य काल से ही ध्यान मग्न हो कर अध्ययन करते रहता था। यह उपलब्धि उसी परिश्रम का प्रतिफल है।
No comments:
Post a Comment