इफको द्वारा वितरण किया गया किसानों को ड्रोन जमुई - City Channel

Breaking

Thursday, May 23, 2024

इफको द्वारा वितरण किया गया किसानों को ड्रोन जमुई

इफको द्वारा वितरण किया गया किसानों को ड्रोन


जमुई : इफको ग्रामीण ड्रोन एंटरप्रेन्योर योजना के अंतर्गत इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनय कुमार करण व श्री संजित कुमार द्वारा किसानों को ड्रोन उपकरण सहित इलेक्ट्रॉनिक वाहन का चाबी किसानों को दिया गया। साथ ही किसानों को ड्रोन चलाने हेतु आईआईटी बेटा में 15 दोनों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सहकार भारती के जिला संयोजक नंदलाल सिंह एवं ऋषभ राज चौहान कृषि स्नातक प्रशिक्षण भी उपस्थित थे।

बताते चलें कि इफको ग्रामीण ड्रोन एंटरप्रेन्योर योजना के अंतर्गत पूरे बिहार में 250 और एंटरप्रेन्योर की प्रशिक्षण के उपरांत ड्रोन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं अन्य उपकरणों से सजे हुए कृषि के नवाचार में फसलों पर ड्रोन से स्प्रे हेतु प्रयोग किया जा सके साथ ही ग्रामीण युवाओं को रोजगार का एक अवसर प्रदान किया जा सके, इसके लिए मुख्य रूप से इफको द्वारा यह योजना और नैनौं युरिया, नैनौ डिएपी उर्वरक तरल के प्रयोग को किसानों में प्रचलित करने हेतु किया जा रहा है।

वहीं किसानों को स्प्रे करने में कई समस्याओं का सामाधन करने को लेकर ड्रोन से स्प्रे करने के बाद बहुत आसानी होने व लागत में कमी आने जैसे कार्य सिद्ध होंगे। यह बताते चलें कि ड्रोन से स्प्रे के बाद इसके बारीक कण होने की वजह से जो भी स्प्रे किया जाता है उसका प्रभाव फसलों पर बहुत अच्छा रहता है।

 इस योजना में युवा कृषि में नई तकनीकी की समावेश के साथ-साथ अपने आमदनी को बढ़ा सकते हैं। फसल उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता में वृद्धि को लेकर इफको का एक पहल इफको नैनो यूरिया एवं इफको नैनो डीएपी का वादा उपज अधिक और लाभ ज्यादा आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर किसान इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को किसानों के बीच ड्रोन का वितरण किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Pages