बिजली विभाग मस्त। उपभोक्ता सब पस्त - City Channel

Breaking

Wednesday, May 29, 2024

बिजली विभाग मस्त। उपभोक्ता सब पस्त

बिजली विभाग मस्त। उपभोक्ता सब पस्त।।


सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साहु

     बुधवार को जमुई नगर परिषद् अंतर्गत वार्ड संख्या 24 जयशंकर नगर के कुछ घरों में अपराह्न दो बजे से ही बिजली नहीं थी। अपराह्न साढ़े छः बजे बिजली आई, वह भी निजी बिजली मिस्त्री के द्वारा ठीक करवाने पर। 

        बिजली जाने के बाद उपभोक्ता काल सेंटर को तीन  बार दूरभाष के माध्यम से सूचना देने की प्रयास किया गया, परन्तु कर्मचारीजी मोबाइल उठाना आवश्यक नहीं समझे। इस भीषण गर्मी में बिजली का चला जाना कितना असहनीय है। 

     मै एक पत्रकार हूँ। मेरा दायित्व बनता है कि उपभोक्ताओं के कष्ट को राष्ट्रभक्त उच्च पदाधिकारियों को सूचित करना। 

     दूसरी बात यह है कि यहाँ पर बिजली पोल के अभाव में तारों को लकड़ियों के गट्ठर जैसे बांध दिया गया है। इसके कारण आग लग सकती है और कई लोग झुलस सकते हैं। एक वर्ष पूर्व भी इसी स्थल पर बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जान जा चुकी है।इसलिए पत्रकार का चिंतन है कि - बिजली विभाग मस्त। उपभोक्ता सब पस्त।।

       

No comments:

Post a Comment

Pages