हृदय गति रुकने से पूर्व सरपंच की पत्नी की हुई मौत परिजनों में छाया मातम
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र के दहियारी पंचायत निवासी इंद्रदेव यादव की पत्नी मीना देवी के असमय निधन से परिजनों से लेकर गांव वालों को मातम के साए में डुबो दिया। बेलाटांड के पूर्व सरपंच इंद्रदेव यादव की पत्नी की मौत शनिवार को हृदय गति रुकने से हो गई।
भरे पूरे परिवार में अपने व्यवहार और मृदुभाषी रहने वाली पूर्व सरपंच की पत्नी मीना देवी के निधन ने परिजनों को ही नहीं बल्कि पूरे पंचायत के लोगों को अंदर तक झकझोड़ दिया, कि किस प्रकार बड़े-बड़े शहरों की बीमारियां गांवों तक पहुंच रही जिसकी चपेट में शारीरिक श्रम करने वाले किसान और ग्रामीण परिवार भी धीरे-धीरे आते जा रहे। मृत्यु की खबर मिलने के पश्चात जनप्रतिनिधियों से लेकर बुद्धिजीवियों तक के आने का सिलसिला अनवरत जारी है।
मौके पर पूर्व विधायक सावित्री देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव, पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव, मुखिया भीम रजक, सरपंच प्रतिनिधि कारू यादव, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, मनोज यादव के अलावा दर्जनों की संख्या आए जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

No comments:
Post a Comment